राजनीति

आखिरी चरण में चुनाव के लिए एनडीए ने झोंकी ताकत, सियासी मैदान में उतरेंगे कई दिग्गज स्टार प्रचार

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव – 2024 सातवें और अंतिम चरण में काराकाट संसदीय क्षेत्र सबसे हॉट सीट बन चुका है। यहां 1 जून को मतदान होना है। काराकाट में मुख्य मुकाबला एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन प्रत्याशी राजाराम सिंह एवं निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के बीच माना जा रहा है। इस चुनाव में फ़तेह पाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सियासी दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक दी है और अपने प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को विजयश्री दिलाने के लिए एनडीए के स्टार प्रचारकों ने धुवाधार चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया हैं। वहीं अपने जमीनी मुद्दों को जनता के बीच रख रहे है। इस संबध में अपने आवास पर प्रेस-वार्ता कर जानकारी देते हुऐ सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि काराकाट लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए समर्थित प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को पार्टी का पूरा समर्थन हैं, इसी के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का एक कार्यक्रम ओबरा में संभावित था लेकिन किसी कारण से उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। वहीं दाउदनगर में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी संभावित है। इस संबध में जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएंगी। सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की 29 मई को नबीनगर में विशाल सभा होगी। हालांकि इसकी अधिकृत सूचना मिलने पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म किया, इससे लोगों ने मन बनाया कि भाजपा को 370 सीटों पर जीत दिलानी है। यहीं से एनडीए के लिए 400 सीटों से पार का नारा बुलंद हुआ। ताकि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने सके। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वर्षो पुरानी मामला राम मंदिर की समस्या का समाधान किया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन के जो भी प्रत्याशी हैं , चाहे वह भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा या फिर लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के हो , जो जहां से प्रत्याशी बनाए गए हैं, उनके पक्ष में वोट करें। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी उदय सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, भाजपा नेता जीतू तिवारी, विकेश सिंह,अति पिछड़ा प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा, भाजपा नेता मनोज प्रमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer