मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। काराकाट लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट में है। पुलिस लगातार छापेमारी कर फरारियों और अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। इस बीच डीआईयू टीम की सहयोग से गोह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है। जबकि आरोपित पुलिस की भनक पाकर फरार हो गया। इस दौरान हथियार की बरामदगी से हड़कंप सा मच है। वहीं पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अजान गांव निवासी छोटू शर्मा के पास अवैध हथियार है और वह अगामी चुनाव को प्रभावित कर सकता है। उसके खिलाफ प्रॉपर्टी एक्ट सहित एससी-एससी का मामला दर्ज है। सूचना के अलोक में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर डीआईयू टीम के सहयोग से गोह पुलिस द्वारा छापेमारी की गई जिसमें आरोपित फरार हो गया। इस दौरान उसके घर की तलाशी में एक देसी राइफल, एक देसी पिस्तौल एवं सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि काराकाट लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरारियों और अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी के मद्देनजर अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जबकि आरोपित फरार हो गया। संदर्भ में उसकी तलाश की जा रही हैं। इस कार्रवाई में डी आई यू प्रभारी शंभू कुमार, गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान एवं एसआई राम इकबाल यादव सहित अन्य शामिल थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
किसानों के खलिहान में लगी आग, 33 बीघा का पुआल जलाFebruary 18, 2023