क्राइमविविध

गबन का आरोप : खरीदारी हुई 848000 की, निकासी की गई 12 लाख 43 हजार रूपये

               – डॉ ओमप्रकाश कुमार 

दाउदनगर (औरंगाबाद ) दाउदनगर प्रखंड के करमा पंचायत में कम राशि की सामग्री खरीदकर अधिक राशि निकाल लिए जाने का प्रकाश में आया है। करमा पंचायत के वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य श्रीनिवास कुमार द्वारा बीडीओ का आवेदन देकर बताया गया था कि मुखिया और पंचायत सचिव को 15वीं वित्त योजना के तहत प्रत्येक घरों में दो-दो कूड़ेदान की व्यवस्था करना था। इसके अलावा सामुदायिक कूड़ेदान का भी निर्माण करना था।

बताया कि मुखिया और पंचायत सचिव के मिलीभगत से सभी घरों को कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की गई.सामुदायिक कूड़ेदान का निर्माण नहीं कराया गया। स्वच्छता कर्मियों के लिए किट की व्यवस्था नहीं की गई। उन्होंने आवेदन में सरकार द्वारा भेजी गई राशि को निकाल कर गबन कर लेने का आरोप लगाते हुए उसकी जांच की मांग की है। साथ ही आवेदन में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना में प्रत्येक वार्ड में एक ट्राई साइकिल वितरण करना था।

ग्राम पंचायत में एक ई-रिक्शा को खरीदकर पंचायत भवन में उपलब्ध कराना था। फॉग मशीन भी ग्राम पंचायत में रखना था। आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा गया था कि संपूर्ण स्वच्छता सामग्री बिना खरीदे हुए ही भुगतान किया गया है जिसके कारण स्वच्छता अभियान से आम जनता वंचित रह गए हैं। आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा बिना बैठक किए घर में बैठकर मनमाने तरीके से रजिस्टर तैयार किया जाता है और घर-घर जाकर झूठ बोलकर हस्ताक्षर लिया जाता है।

Related Articles

सूत्रों ने बताया कि वार्ड सदस्य के द्वारा किए गए शिकायत के आलोक में बीडीओ योगेंद्र पासवान ने जांच टीम गठित कर शिकायतों की जांच कराई, जिस में अनियमितता पाई गई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार मुखिया एवं पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन हेतु एसबीएम जी के मद से दो अलग-अलग चेक द्वारा 12 लाख 43 हजार की निकासी की गई है। संबंधित भेंडर का वाउचर भी लगा हुआ है। निकासी की गई राशि में से खरीदारी स्लिप एक द्वारा 444973 रूपया की खरीदारी प्रीति इंटरप्राइजेज गया रोड दाउदनगर से की गई है जिसमें दो हजार डस्टबिन 2000 जोड़ा डस्टबिन का 302000 रुपए, 10 सेट 60 लीटर के डस्टबिन का 14890 रुपए एवं 24 सेट सेनिटाइज किट राशि 63432 रुपए दर्शाई गई है।

वहीं दूसरी खरीदारी स्लिप दो द्वारा कुल 403505 रुपए से प्रीति इंटरप्राइजेज गया रोड पर खरीदारी की गई है, जिसमें एक ई-रिक्शा 170476 रुपए में, 10 सेट पैदल रिक्शा 176790 रुपए में और एक फॉग मशीन 25 हजार में खरीदारी की गई है। कुल 848478 की खरीदारी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत पंचायत करमा में मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा की गई है। यानी 395000 रुपये की अधिक निकासी कर ली गई।

इस संबंध में जब पंचायत सचिव सूर्य दयाल राम के मोबाइल पर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट द्वारा दिए गए जांच प्रतिवेदन के आलोक में बीडीओ योगेंद्र पासवान द्वारा करमा पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव से 23 सितंबर को ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

करमा पंचायत के मुखिया चंचला कुमारी के प्रतिनिधि राज किशोर राय ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि बीडीओ द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के आलोक में स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। सामग्रियों की खरीद की गई है और आगे भी की जा रही है। सोख्ता आदि का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने किसी भी प्रकार की अनियमितता से सीधे तौर पर इंकार किया। बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि मुखिया व पंचायत सचिव स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया अनियमितता की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer