औरंगाबाद। वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप घायल हैं। यह मामला मदनपुर थाना अंतर्गत घोड़ा पंचायत पंचायत के पेमा गांव की हैं। जहां अचानक वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
मृतक की पहचान रविन्द्र भुइयां के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं घायल की पहचान रामजन्म राम के 24 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक घर से बेलवां बाजार के लिए निकले थे। तभी बीच रास्ते में प्राण बिगहा के समीप अचानक तेज बारिश शुरू हो गई
जिसमें बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे जा छिपे जहां अचानक वज्रपात की हादसे में घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों युवक को स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती कराया।
जहां पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल राजेश कुमार का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के साथ मुआवजे की मांग की है।