
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दो बाइक के टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य युवक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच – 139 पर मंजुराही मोड़ के समीप की हैं। जहां शनिवार की दोपहर यह हादसा हो गई। मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बेला पंचायत अंतर्गत भास्कर नगर मुहल्ला निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र भानु कुमार सिंह के रूप में हुईं हैं। जबकि घायलों में मदनपुर थाना क्षेत्र के घोषता गांव निवासी कमल राम के पुत्र विवेक कुमार एवं रौशन कुमार शामिल है। जानकारी के अनुसार भानु होटल संचालक था, जो मंजुराही के समीप होटल चलाता था। वहीं विवेक व रौशन दोनों एक साथ बाइक से ओबरा बाजार स्थित एक रिश्तेदार के घर से वापस घर लौट रहे थे, जैसे ही दोनों उस जगह पहुंचे जहां भानु घर जाने के लिए होटल से बाहर निकला था तभी दोनों की बाइक आपस में टक्कर हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घटनास्थल पर आम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिनके द्वारा तीनों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस दौरान भानु के परिजन उसे इलाज के लिए गोपाल नारायण सिंह मेडिकल जमुहार ले जा रहे थे , तभी बिच रास्ते में उसकी मौत हो गयी। वहीं विवेक व रौशन का इलाज़ मगध मेडिकल कॉलेज गया में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। वहीं उधर भानु की मौत के बाद परिजन शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद से युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।






