![](https://magadhheadlines.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211202-WA0016-1-780x470.jpg)
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद अधिवक्ता संघ द्वारा 03 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 137 वीं जयंती समारोह मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। तैयारी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिवक्ता संघ के सचिव विद्यार्थी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी होंगे। इसकी उन्होंने स्वीकृति दे दी है। साथ ही साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारियों की भी कार्यक्रम में सहभागिता होगी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति रहते हुए। अपने राष्ट्रपतित्व काल में पूरे हिंदुस्तान में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया था। जयंती कार्यक्रम के अवसर पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है, जिसमें योग्य एवं कुशल अधिवक्ता को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, अधिवक्ता रसिक बिहारी सिंह, सुधीर कुमार सिन्हा, इंद्रदेव यादव एवं आफताब खलील को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। जयंती के तैयारी बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रसिद्ध अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह, विनोद मालाकार, पंकज पांडेय, शक्ति मेहता, जसवंत सिंह, रामेश्वर पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।