
– डी के यादव
कोंच। कोंच प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरारी गांव निवासी लालदेव प्रसाद यादव ने अपने रैयती जमीन को जबरन कब्जा तथा जमीन से जबरन बेदखल करने को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है। इस संबंध में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मैं लालदेव प्रसाद यादव पिता स्व. यदु यादव गरारी पंचायत के गरारी गांव का निवासी हूं। मेरे पिताजी यदु यादव के 3 पुत्र लालदास सिंह, लालदेव प्रसाद यादव एवं कमल देव यादव के बीच कई वर्ष पूर्व 28 मार्च 2003 को पिताजी के उपस्थिति में पंचों के द्वारा सेड्यूल सेट ए,बी एवं सी बनाकर आपसी बंटवारा लॉटरी से हुआ था। मुझे सेड्यूल सेट सी का जमीन मिला था। जिसमें से बाद में दोनों भाइयों एवं उनके लड़के मनमाने ढंग से जबरन बेदखल करना चाहते थे। तंग आकर मुझे माननीय भूमि सुधार उप समाहर्ता टिकारी (गया) के न्यायालय में बंटवारा के लिए कानून का सहारा लेना पड़ा था। माननीय भूमि सुधार उप समाहर्ता टिकारी (गया) के न्यायालय में सभी पक्षों के सुनवाई के उपरांत वर्णित एवं स्वीकार्य तथ्यों के आलोक में बंटवारा सेड्यूल के आधार पर दखल कब्जा के लिए भूमि विवाद निराकरण वाद संख्या 110/ 2013 दर्ज आदेश से श्रीमान अंचल अधिकारी कोंच गया के द्वारा मेरा डिमांड अलग किया गया था। मेरा डिमांड संख्या 03/05 खोला गया था। जिसका मैं दखल कब्जा के साथ अपना भूमि लगान भी देते आ रहा हूं। न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपराधिक मानसिकता के तहत पुनः स्व. लाल दास जी का पुत्र अनिल जोशी, विकास कुमार उर्फ निर्मल कुमार, सुनील कान्ता एवं संजय कुमार तथा स्व. कमलदेव यादव का पुत्र दिनेश कुमार उर्फ रमेश कुमार एवं राकेश कुमार उर्फ राजेश कुमार ने मेरा जमीन खाता संख्या 84, प्लॉट संख्या -2367 एराजी 22 डि. में जबरन अवैध ढंग से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं। ये लोग 07/ नवम्बर/ 2021 को मेरे जमीन में स्थित पिलर, ईंट, बांस, पेड़ , वगैरह समान अज्ञात लोगों के सहयोग से गायब कर दिए हैं। मेरे जमीन को दखल करने के लिए रंगदारी एवं फिरौती मांगने लगे हैं। तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित लालदेव प्रसाद यादव ने इनलोगों से अपने जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी,कोंच थानाध्यक्ष तथा कोंच अंचलाधिकारी से की है।