– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) बुधवार को प्रखंड परिसर में फेयर प्राइस डीलर्स असोसिएशन, कोंच ने एक बैठक आयोजित कर जिला पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है जिसकी प्रतिलिपि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी दिया गया है। दिये गए आवेदन में डीलरों ने कहा है कि कोंच प्रमुख मनी देवी के आदेश पर उनके पुत्र कमलेश शर्मा एवं उनके सहयोगी गिरजेश शर्मा के द्वारा 50000 रूपये प्रतिमाह विक्रेताओं एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मांगा गया है जिसे विरोध करने पर जिला पदाधिकारी को बीते दिन उन्होंने प्रमुख के नाम पर एक आवेदन दिया है डीलरों ने बताया कि बार-बार धमकी दी जाती है की आप प्रतिमाह 50000 रूपये नहीं देंगे तो जांच करवा कर लाइसेंस को रद्द करवा दिया जाएगा जिससे डीलरों में भय व्याप्त है उन्होंने यह भी कहा है कि हम सबों को जान का भी खतरा है। डीलरों ने आवेदन के अंत में हस्ताक्षर भी किया है जिसमें दर्ज़नों डीलर का नाम शामिल है। मालूम हो कि बीते दिन कोंच प्रमुख मनी देवी के द्वारा जिला पदाधिकारी गया को आवेदन दिया जा चुका है कि डीलर अनाज कम देते हैं और कालाबाजारी करते हैं।