
औरंगाबाद। जिला विधिक संघ औरंगाबाद के तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति की 137 वीं जयंती समारोह आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के उपाध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया। डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती व अधिवक्ता दिवस पर एक दुसरे को शुभकामनाएं देते हुये समाज के प्रति वकीलों के दायित्वों का बोध कराया गया तथा डॉ प्रसाद के अधिवक्ता समाज व देश के प्रति योगदानों का विस्तृत से वर्णन किया। वहीं इस मौके पर उपस्थित तर्दथ समिति अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद योगी, महासचिव विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सह एपीपी महेंद्र प्रसाद सिंह, वरीय अधिवक्ता बैजनाथ प्रसाद, सुरजदेव सिंह, सतीश कुमार स्नेही, कमल किशोर पांडे सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.
whoah this weblog is great i really like reading your posts.
Keep up the great work! You know, lots of individuals are looking round for this info,
you could aid them greatly.