अंबा पुलिस ने किया एरिया डोमिनेशन
औरंगाबाद। गुरूवार को बिहार पंचायत चुनाव 2021 के अंतिम चरण की तैयारियों के मद्देनजर अंबा थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र का एरिया डोमिनेशन के दौरान विभिन्न संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। वहीं इन बूथों पर आवश्यक सुझाव में रैम्प, पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि पुलिस बल के साथ दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया गया। इनके अलावा मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान को कृत संकल्पित है। ताकि लोकत्रंत के इस महापर्व में मजबूत गांव की सरकार का निर्माण हो। वहीं उन्होंने चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुरक्षा का पूरा गारंटी दिया। इस मौके पर कई सुरक्षा बल मैजूद थे।