
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर ( औरंगाबाद ) नासरीगंज- दाउदनगर सोन पुल 10 दिनों से बंद पड़े एप्रोच रोड का निर्माण कार्य शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कार्यस्थल का जायजा लिया। डीसीएलआर संजय कुमार ने भी घूम कर कार्य स्थल का जायजा लिया। जबकि सीओ विजय कुमार एवं थानाध्यक्ष गुफरान अली लगातार मुआयना करते रहे। कुछ अंतराल पर कैंप भी करते रहे। वहीं पांच स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। महिला पुलिस बल भी तैनात दिखी।






