– डी के यादव
कोंच(औरंगाबाद) प्रखंड से सटे एफ सी आई गोदाम को जिला से आए डी एस ओ दिवेश कुमार शर्मा एवं अंचलाधिकारी कोंच योगेंद्र कुमार के द्वारा वार्ड रजिस्टर, स्टॉक पंजी, सेल रजिस्टर को सत्यापन किया। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि 1/4/ 2021 से 1/3/2022 तक का सत्यापन किया गया है।एफसीआई मैनेजर बबलू कुमार ने बताया कि एफसीआ की बड़ी काटा खराब पड़ी है उससे गला देने में समस्या उत्पन्न हो रही है।उसे लेकर छोटे कांटा को रखकर अपना एफसीआई का गला माप तौल कर देने को बात कहा। अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि क्लोजिंग सत्र में हर वर्ष एफ सी आई में सरकार का चार योजना अंतोदय पी एच एच पीएम जी के वाई अंतोदय में गेहूं चावल की उपलब्धता की जांच होती है। उसे लेकर जिला से वरीय अधिकारी डीएसओ दिवेश कुमार शर्मा के साथ जांच की गई। जांचों में गुणवत्ता अच्छा पाया गया । इसमें मौके पर डाटा ऑपरेटर अशोक कुमार मौजूद रहे।