क्षेत्र के विकास में एनडीए प्रत्याशी होगें मददगार, हमारी जीत है निश्चित, सामने वाले की नहीं है कोई विचारधारा
औरंगाबाद। शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक निजी होटल में एनडीए एमएलसी प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह प्रेस वार्ता बिहार विधान परिषद की होने वाली चुनाव के लेकर है। वैसे हर चुवाव का विशेष मतलब होता है जिसमें यह चुनाव भी काफी महत्पूर्ण है। जब उच्च सदन के प्रतिनिधि चुनाव जीत कर जाते हैं तो क्षेत्र का समुचित विकास होता है।
श्री राय ने कहा कि बिहार में जब एनडीए की सरकार बनी तब से मुख्यमंत्री नितिश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा वही है। वहीं जब वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी तब से बिहार में विकास को और गती मिली है। लेकीन पिछले बिहार विधान सभा चुनाव में हमसे चुक हो गई जिसमें हम औरंगाबाद के सभी सीटों पर पीछे रह गये।
लेकीन हम यहां लोक सभा में चुनाव जीते जिसमें आप देख सकते है कि ज़िले की विकास आज कहां है। ठीक उसी प्रकार हम अपने एनडीए प्रत्याशी दिलीप कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगने आये हैं जिनमें आप सभी के सहयोग से पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारे पार्टी उम्मीदवार निश्चित रूप से अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे। श्री राय ने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे प्रत्याशी एक विचारधारा के साथ है। जबकि सामने वाले की कोई विचारधारा नहीं है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मनोज शर्मा, विधान पार्षद प्रत्यासी दिलीप सिंह, वरीय भाजपा नेता सुनील सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य त्रिविक्रम नारायण सिंह, जदयू नेता धर्मेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, रविशंकर शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव यादव, जिला प्रवक्ता उज्जवल कुमार, जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, सुमन अग्रवाल, गुड़िया सिंह, सारिका शेखर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पंकज पासवान, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार, तीर्थ नारायण प्रसाद वैश्य, मुनिन्द्र कुमार, डॉ. आशुतोष कुमार, युवा नेता दीपक कुमार, राहुल कुमार, अजय पासवान, विकेश सिंह, अमन कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहें।