बिहार सरकार को निशाने पर लिया और सरकार पर किये तोड़फोड़ हमला
औरंगाबाद ज़िले के बारूण स्थित केशव सिंह महाविधालय के प्रागण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव औरंगाबाद विधान परिषद प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करने आये। इस दौरान जहां पंचायत प्रतिनिधियों को श्री यादव ने लोगों से अपने उम्मीदवार के लिए पक्ष में वोट की अपील की है। वहीं उन्होंने बिहार सरकार को निशाने पर लिया और सरकार पर तोड़फोड़ हमला करते हुए कहा कि तत्कालीन विधान सभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। लेकिन छल से जनता की मताधिकार का दुरुपयोग किया गया।
श्री यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का कोई मान-सम्मान नहीं है। अधिकारी जब जनप्रतिनिधि की नही सुन रहे है, तो आम जनता की क्या सुनेंगे। प्रदेश में अफसरशाही चरम पर है। वहीं अब विधि-व्यवस्था नाम की कोई चिज़ नहीं है। राजद ने आज तक अनुशासन और कर्तव्य के निर्वहन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। राजद ने वामदलों के साथ मिलकर सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, और मजबूती के साथ हम चुनाव लड़ रहे हैं।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पासवान, विधायक भीम सिंह यादव, विधायक डब्ल्यू सिंह, जिला पार्षद शंकर यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, जिला पार्षद शशि भूषण शर्मा, राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला महासचिव अनिल टाइगर, प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश सचिव डॉ चंदन कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ संजय यादव, युवा राजद नेता विकास कुमार यादव समेत कई अन्य मौजूद रहें।