
औरंगाबाद। ओबरा थाना अंतर्गत मारपीट में एक युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि दो पक्षों में पटवन को लेकर 21.12.21 को मारपीट की घटना हुई जिसमें रतवार गांव निवासी कृष्णा मेहता का पुत्र शोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया था। इसके बाद प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज़ के लिए ट्रामा सेंटर बनारस भेज दिया गया था जिसका इलाज़ के दौरान मंगलवार की देर रात्रि उसकी मौत हो गई जिसमें मृतक के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुये रतवार भुईयां टोला निवासी अखिलेश पासवान, व्यास पासवान एवं छोटू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया। इसके बाद छोटू कुमार जो नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल वह अभियुक्त का रिश्तेदार (दामाद) हैं। वहीं मामले में अन्य दो अभियुक्तों की छानबीन की जा रही है। जो रिश्ते में पिता-पुत्र है।