मगध हेडलाइंस : सदर (औरंगाबाद) शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहें सघन जांच अभियान में नगर थाना की पुलिस द्वारा 357.12 लिटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही एक सुमों वाहन भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि शहर के रामाबांध स्थित एक सुमों वाहन से तलाशी के क्रम में हिमाचल प्रदेश निर्मित कुल 357.12 लिटर रॉयल प्लेयर व्हिस्की विदेशी शराब बरामद किया गया है। जबकि मौके से तस्कर फरार हो गया। वहीं इसके बाद तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। जब्त वाहन की रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच-15- एच-7480 हैं।