
डॉ. ओमप्रकाश कुमार
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) मद्य निषेध इकाई पटना की टीम ने शराब जब्ती के एक दर्जन मामलों के वांछित अभियुक्त नवीनगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार किया है। वह 12 मामलों में फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को काफ़ी लंबे समय से तलाश थी। इसी सिलसिले में मद्य निषेध इकाई पटना की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में डीएसपी सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक इंद्र कमल झा एवं सिपाही अब्दुल कलाम शामिल रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वांछित की तलाश शराब जब्ती के 12 मामलों में की जा रही थी। वैसे इसकी तलाशी वैशाली, भोजपुर, सारण, अरवल, पटना एवं गया जिले में दर्ज मामलों के साथ-साथ पलामू जिले में भी कई मामले दर्ज हैं जिसकी छानबीन की जा रही थीं।
Hello, it’s great to read such a wonderful article from you. Cwin – https://cwin.college/