
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) अरई पंचायत के नौडीहा गांव में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन एकल अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केंद्र सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गयी, जिसका उद्घाटन भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया राजकुमार शर्मा, वार्ड सदस्य अंजनी शर्मा, श्रीमन नारायण, एकल विद्यालय के केंद्रीय सदस्य राधेश्याम शर्मा, जिला प्रमुख प्रवीण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। श्री तिवारी ने कहा कि एकल ग्रामोत्थान से गांव देहात में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. औरंगाबाद जिले में सात प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे जिसमें पंचायत और पंचायत के अगल-बगल गांवों के लोग आकर निशुल्क सिलाई -कटाई सीख सकते हैं. मौके पर अजीत कुमार ,रंजन कुमार, छोटू कुमार, ब्रजेश कुमार, हरे राम शर्मा, छोटू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।