– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पेवर ब्लॉक फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत संदिग्ध अवस्था मे हो गयी है। इस घटना से मजदूर के घर मे कोहराम मच गया है। घटना गया जिले के कोंच थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर मे एक पेवर ब्लॉक फैक्ट्री की है।मृतक मजदूर की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के नीमा आजन पंचायत अंतर्गत दुबे बिगहा निवासी साधु रिकियासन के 23 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार के रूप मे हुई है।मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा कोंच थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मे चंदन सिंह नाम के व्यक्ति के पेवर ब्लॉक फैक्ट्री मे ईंट बनाने का काम करता था। मंगलवार की सुबह मोबाइल के जरीय उससे बात हुई थी। उसी दिन करीब आठ बजे एक एम्बुलेंस के जरीय उसके बेटे के शव को गांव के समीप भेजकर इसकी सूचना दी गयी। जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो उसके बेटे का शव एम्बुलेंस मे रखा हुआ था। एम्बुलेंस मे तीन व्यक्ति थे जिसमे से दो व्यक्ति फरार हो गये। ग्रामीणों के द्वारा एम्बुलेंस को घेरकर रखा गया। पूछने पर चालक ने बताया कि अचानक तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गयी जिसके बाद मालिक ने शव को घर पहुंचाने के लिए भेज दिया है। जब घरवालों ने पूछा कि पहले कोई सूचना क्यों नहीं दिया गया तो चालक ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने बुधवार की सुबह शव को एम्बुलेंस के साथ मदनपुर थाना ले गये और पुरी बात थानाध्यक्ष से बताई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप फैक्ट्री मालिक पर लगाया है। इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन के आलोक मे आगे की कारवाई की जायेगी। मृतक शादीशुदा था और उसकी एक वर्ष की एक बच्ची है।इस घटना से मृतक की पत्नी और मां का रो रोकर बुरा हाल है।