मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नदी में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव स्थित टेकारी नदी की हैं. बच्ची की पहचान उस गांव निवासी बबन यादव की पुत्री शिंपी कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शिंपी मंगलवार की शाम टेकारी नदी की ओर खेलते – खेलते चली गई . जहां किनारे पर उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. थोड़ी देर बाद जब शिंपी घर नही लौटी तो परिजन खोजबीन करने निकले. इसी दौरान गांव के ही कुछ बच्चों द्वारा सूचना मिली तो घटना स्थल से सिंपी को नदी से निकालकर आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते की परिजन रोने- बिलखने लगे. इधर घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी संतोष कुमार यादव, छात्र नेता रंजन सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों के ढाढस बंधाया और यथा संभव सहयोग करने की बात कही. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
Related Articles
सड़क दुर्घटना में ज़ख्मी किशोर की बनारस में मौत, अक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
September 10, 2024
कुएं में गिरा किशोर, डूबने से हुई मौत
October 16, 2023
Check Also
Close
-
सप्ताह के एक दिन खुलता है बनतारा का पोस्ट ऑफिसFebruary 14, 2023
-
विद्यालय के चारदीवारी का ज़िला पार्षद ने किया उद्घाटनNovember 25, 2022