– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पानी में डूबने से बचाव के लिए 6 साल से 18 साल तक के बच्चों को 12 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह शिक्षण गोह प्रखंड के हमीदनगर गांव स्थित पुनपुन नदी में दी जा रही है. आज प्रशिक्षण छठे दिन जारी है. यह प्रशिक्षण छात्रों एवं युवाओं को दिया जा रहा है. प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इस वर्ष नदी में या तालाब में डूब कर सैंकड़ों लोगों ने जान गवाई है जिससे बिहार सरकार द्वारा लोगों को तैराकी का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है. बिहार राज्य प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस योजना के तहत नदी से सटे 5 किलोमीटर दूरी तक के गांव में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं नदी के तट पर जो गांव है वहां पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सरकार का यह उद्देश्य है की अधिक से अधिक बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वह खुद भी बचे और दूसरो को भी डूबने से बचाने का प्रयास करेंगे. प्रशिक्षकों में अनिल कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, सरोज कुमार, श्रवण कुमार शामिल है. छठे दिन हमीदनगर विद्यालय के रिशु कुमार, शतीश कुमार, अंकज कुमार, अकाश कुमार एवं कर्ण कुमार प्रशिक्षण ले रहे है।