
औरंगाबाद। जम्होर थाना की पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में जम्होर भुईयां मुहल्ला से शराब बरामद किया गया। जबकि कारोबारी मौके से फरार हो गया। वहीं इस मामले में कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचाना प्राप्त हुयी की थाना अंतर्गत भुईया मुहल्ला में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में छापेमारी की गयी जहां से 300 एमएल का 40 बोतल देसी शराब बरामद किया है। जबकि कारोबारी सुदीप भुईयां इस दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।