– डीके यादव
गया। कोंच प्रखंड के आँती ददरेजी मुख्य पथ पर स्थित कठौतिया मोड़ के पास बाइक सवार दो युवक एक अन्य बाइक के टक्कर से गिरकर घायल हो गए। टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया। घटना संध्या साढ़े पांच बजे की बतायी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक ग्राम पडरावाँ के बताए गए हैं जिसमें एक का नाम दीपक कुमार रजक तथा दूसरा युवक गुड्डू कुमार शर्मा शामिल है। घायल अवस्था में देख उसी मार्ग से ऑटो से लौट रहे राजद के युवा नेता दिलीप कुमार दिलेर ने दोनों युवकों को ऑटो पर बैठाकर घोरहा मोड़ के समीप एक नीजि चिकित्सक के पास प्राथमिक उपचार करवाया। दोनों युवकों को चेहरा पर चोट आया है।