औरंगाबाद। पिकअप वाहन पर लदा भारी मात्रा में महुआ बरामद किया गया हैं। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी पहचान रोहतास ज़िले के डुमरी थाना अंतर्गत करहर गांव निवासी कौशल तिवारी के रूप में की गई हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर अंबा चौक के पास तलाशी के क्रम में एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 2250 किलोग्राम महुआ बरामद किया गया। साथ ही चालक व वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। इसके बाद गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही हैं।