
–डी.के यादव
कोंच (गया) प्रखंड के काबर गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार की गुरुवार को बारात की जगह शव यात्रा निकली। पोस्टमार्टम के बाद पहुंची शव को सैकड़ों की संख्या में मौजूद मोटरसाइकिल सवार तिरंगे के साथ गांव तक अगुवाई करते हुये पहुंचे जहां सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के द्वारा सलामी दिए जाने के उपरांत अंतिम संस्कार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन बिजली के तार की चपेट में आने से मौत के शिकार हुए डोमन महतो के पुत्र सीआरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार की मौत हो गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव जैसे ही कोंच के पास पहुंचा सैकड़ों की संख्या में रहे मोटरसाइकिल सवार तिरंगे के साथ उसके शव को स्काउट करते हुए गांव तक सब को ले गए जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों की भारी संख्या एवं सीआरपीएफ जवानों और स्थानीय पुलिस के मौजूदगी में गांव के ही घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। जदयू नेता मोहन यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।