औरंगाबाद। जमीन बंटवारे को लेकर मामूली विवाद में तू तू मैं मैं के दौरान एक युवक को पाटीदार ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है। दरअसल यह घटना हसपुरा थाना अंतर्गत महुवारा गांव की है। बताया जाता है कि जमीन बंटवारे को लेकर आपसी विवाद में रमेश शर्मा आकर तू तू मैं मैं करने लगा और इसके बाद गुस्से में आकर उसने युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान ऋषभ कुमार के रूप में की गई है। वहीं मामले में घायल के परिजनों ने थाने में आवेदन समर्पित कर कार्यवाही की मांग की है। थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर विवाद में उस युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। वहीं मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर रमेश शर्मा, राम आशीष शर्मा एवं राकेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
पीट-पीट कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिसMarch 29, 2022
-
ब्राह्मण जागृति मंच ने मनाया जन्मोत्सव, रखे विचारDecember 25, 2021