मगध हेडलाइंस

अधिवक्ताओं का समाज में हैं महत्वपूर्ण स्थान

अधिवक्ताओं के राज्य कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक संपन्न 

औरंगाबाद। अधिवक्ता समाज एक शक्तिशाली और वैभवशाली समाज हैं, जरूरत हैं केवल शक्ति को एहसास कराने की। यह उक्त बातें राज्य कार्यकारिणी वार्षिक बैठक के दौरान बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति पटना के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने कहा है। बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति शाखा की बैठक जिला विधिक संघ औरंगाबाद में आयोजित किया गया। समिति के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि जब तक हमलोग पुनः संगठित होकर आंदोलन करेंगे तभी समिति का उद्देश्य पूर्ति संभव हैं। कार्यक्रम की संचालन कर रहे दानापुर के अरविंद कुमार मालाकार ने कहा कि समिति का 20 महा अधिवेशन 13 अगस्त को पटना में आयोजित होगा जिसमें पूरे बिहार के अधिवक्ता भाग लेंगे जिसमें प्रदेश स्तर के सक्रिय पदाधिकारियों का चयन होगा और अधिवक्ताओं के हित में संघर्ष की रूपरेखा तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता औरंगाबाद समिति शाखा अध्यक्ष निरज कुमार सिंह ने किया। साथ ही उन्होंने समिति के राज्य कार्यकारिणी की बैठक औरंगाबाद में होने पर खुशी जताई और सभी अतिथि अधिवक्ताओं को युवा अधिवक्ताओं से माल्यार्पण करा स्वागत किया। इस दौरान हाजीपुर से नागेन्द्र प्रसाद सिंह, बलिया से मणीशंकर यादव, तेघडा से संजय कुमार, निरंजन कुमार सिंह, अशोक यादव, अमृतेश मिश्रा, राजू कुमार, तेजनरायण सिंहा, नारायणम, रामप्रवेश बाबू, कमल मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, देवभुषण सिंह, इंद्रजीत चक्रवर्ती, विभा कुमारी एवं उमेश ठाकुर विभिन्न जगहों से कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा औरंगाबाद अधिवक्ताओं ने भाग लिया जिसमें महासचिव नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अंजलि कुमार सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव, राणा सरोज सिंह, सुजीत कुमार सिंह, स्नेह लता, चन्द्रकान्ता, प्रभावती राय,निरज कुमार, विरेन्द्र कुमार, आलीया, काली प्रसाद, अभिनन्दन मिश्रा, उदय नारायण, अनुराग कुमार, राकेश मुन्ना, मनोज सिंह, धर्मराज शर्मा, पूर्व महासचिव परशुराम सिंह, योगेश मिश्रा, अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अनील आशुतोष, मिथलेश कुमार सिंह, नृपेशवर सिंह देव, मनोज कुमार मिश्र, रंजन कुमार मिश्र, साकेत कुमार, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer