
औरंगाबाद। मौसम संबंधी जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि औरंगाबाद औरंगाबाद ज़िले में 30 दिसंबर तक हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है एवं इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। दिनांक 28 दिसंबर से ही जिलें में बारिश हो रही हैं। 30 दिसंबर 2021 को मदनपुर, रफीगंज, हसपुरा, दाउदनगर, गोह आदि प्रखंड में बारिश का असर ज्यादा रहेगा एवं बाकि जगह कम असर रहेगा। 30-31 दिसंबर 2021 एवं 1,2,3 जनवरी 2022 तक अधिकतम तापमान (22, 19, 21, 21.5, 21.5.5) एवं न्यूनतम तापमान (9.5, 8, 9.5, 9, 8) डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं। 31 दिसंबर से 2 जनवरी को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। तथा 3 जनवरी से आसमान साफ रहने की सम्भावना है। किसान भाइयो के लिए सुझाव : किसान भाइयो को सलाह दी जाती है की गेंहू की फसल जो सी.आर.आई. अवस्था ( बुआई के 21-25 दिन) कि हो मौसम साफ होने के बाद यूरिया का उपरिवेशन करें। मौसम साफ होने के बाद धान के फसल की कटाई हो गई है और थ्रेसिंग नही किए है वे अपने फसल को धुप निकलने के बाद सूखा करके थ्रेसिंग करें। दलहनी फसलों के लिए लाभदायक है लेकिन दलहन फसल में उर्वरक के उपरिवेशन करने के पहले कृषि वैज्ञानिक या कृषि विभाग से संपर्क करने के बाद ही उपरिवेशन करें। मौसम साफ होने पर आलू के खेत में यूरिया का उपरिवेशन करके मिटटी चढ़ाने का कार्य करें। मौसम साफ होने पर ही दवा खरपतवारनाशी, कीटनाशी, फफूंदनाशी अदि का छिड़काव करना चाहिएं।