
औरंगाबाद। कृष्णा मेहता हत्याकांड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस वार्ता के दौरान दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि दाउदनगर थाना क्षेत्र के ममरेजपुर निवासी कृष्णा मेहता का शव जम्होर थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी से बरामद किया गया था जिसमें मृतक के पत्नी द्वारा ओबरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस दौरान गुमशुदगी का भी एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी जिसमें कार्रवाई करते हुए ओबरा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कांड का उद्भेदन कर दिया है। गिरफ्त में आए व्यक्ति की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के देवकली निवासी शिवपूजन मेहता के रूप में हुई है। इस कांड में अभियुक्त ने अपना संलिप्तता स्वीकार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 2016 में मेरे द्वारा एक करोड़ का लोन निकाला गया था जिसमें 50 लाख रुपये मृतक ने हमसे ले लिया था। पैसा मांगने के बावजूद भी वो पैसा नहीं दे पा रहा था जिससे विवाद उत्पन्न हो गया जिसके बाद लाठी डंडे से पीट-पीटकर कृष्णा मेहता की हत्या कर दी गई थी। शव को छुपाने के नियत से बालू से भरे प्लास्टिक बैग में बांधकर नदी में फेंक दिया था। अभियुक्त के द्वारा मृतक का कपड़ा भी शरीर से उतार दिया गया था कि ताकि उसकी पहचान न हो सके। पूछताछ में अभियुक्त ने इस घटना में तीन-चार लोगों की संलिप्तता बताई। अभियुक्त के निशानदेही पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस हत्या काण्ड के उद्भेदन करने में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के साथ कई पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।