डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर डायट तरार परिसर में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पदाधिकारियों ने बैठक करते हुये उनके तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। बैठक में मूल रूप से ईवीएम, मतपेटिका संग्रहण, मतपत्र, पेपर सील समेत अन्य सामग्रियों के उपलब्ध कराने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक को संबोधित करते हुये जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि सबसे पहले अपने सेक्टर के अधीन आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर लें। जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की नौबत नहीं आये। इसलिए सभी सेक्टर पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहें। सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर में मतदान के दिन वाहन से भ्रमण शील रहेंगे और अगर कहीं से भी ईवीएम मशीन खराब होने की समस्या की शिकायत आती है तो तुरंत उसे रिप्लेस करने का कार्य करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने कहा कि धैर्य बनाकर अपने कार्य को करें। मतदान केंद्रों पर यदि फर्नीचर या किसी अन्य प्रकार की असुविधा है तो बीईओ के माध्यम से संबंधित प्रधानाध्यापक से बात कर उसे मुहैया कराये। मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार गुप्ता ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मशीन में आने वाले सभी प्रकार की इरर और उसके निवारण की जानकारी प्रदान की। अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय प्रमुख रुप सज मौजूद थे।