डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर शहर के लखन मोड़ स्थित मध्य विद्यालय संख्या दो में कोविड-19 रोधी टीकाकरण का विशेष केंद्र की शुरुआत की गयी, जिसका उद्घाटन एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने फीता काटकर किया। बताया गया कि यह टीकाकरण केंद्र 12 घंटे तक प्रतिदिन काम करेगा। सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक यह टीकाकरण केंद्र कार्य करेगा। प्रतिदिन लोग पहुंचकर पहला या दूसरा डोज का टीकाकरण करा सकते हैं। डीआईओ डॉ उमेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि शहर के बीचों-बीच टीकाकरण केंद्र खोला गया है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पीएचसी समेत अन्य स्थानों पर तो टीकाकरण किया ही जा रहा है, साथ ही यह विशेष टीकाकरण केंद्र इसलिए खोला गया है कि लोग अपनी सुविधा के अनुसार टीकाकरण करा सकें। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर झा, अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, यूनिसेफ के प्रतिनिधि कामरान खान, गिरीश चंद्र वर्मा, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिंह एएनएम हीरा मनी कुमारी, विकास कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।