– डी के यादव
कोंच(गया) प्रखंड के चबुरा पंचायत अंतर्गत प्रसिद्ध धर्म स्थल ग्राम बरई के सूर्य मंदिर परिसर में चैती छठ पूजा के त्योहार के अवसर पर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चबुरा पंचायत सरपंच चंचल यादव ने की। उप मुखिया पति संतोष यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छठ घाट पर साफ़ – सफ़ाई, लाइट की सुंदर व्यवस्था, पानी और पंडाल की बेहतर व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से लालदेव ठाकुर, संतोष यादव, मुकेश कुमार गौतम, राजनाथ चौहान, राजेश यादव, अवधेश यादव, धनंजय बाबा, अजय कुमार टुनटुन, कृष्ण मिस्त्री, राकेश पाल, सुरेन्द्र मिस्त्री आदि शामिल रहे। वहीं, छठ पूजा के अवसर पर दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें कलाकार शिवशंकर यादव एवं श्रीकांत व्यास के बीच शानदार मुकाबला 7 अप्रैल को रात्रि में होगा। बताते चलें कि छठ त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है, एक चैत्र माह और दूसरा कार्तिक मास में। इस साल चैती छठ पर्व 05 अप्रैल 2022, मंगलवार को नहाय- खाय के साथ शुरू होगा, जो कि 08 अप्रैल, शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा।मान्यता है कि छठ महापर्व में छठी मैय्या व भगवान सूर्य की पूजा करने से छठी मैय्या प्रसन्न होती हैं और घर में सुख शांति बढ़ती है।