
औरंगाबाद। अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर ट्राली को नबीनगर थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारयण कॉलेज के समीप से जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में उस कॉलेज के समीप रोड स्थित से अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है और चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष की माने तो बालू कारोबार पर पुलिस काफी सख्त है। खनन रोकने का हर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कारोबार में शामिल लोगों को नामजद किया जा रहा है और उनकी संपत्ति भी जब्त की जा रही हैं।