डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है .भक्ति गीतों से वातावरण गूंज रहा है। महा अष्टमी को मंदिरों एवं पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोचार एवं श्रद्धा और भक्ति भाव से माता रानी की पूजा की गयी। महाष्टमी को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। शहर के श्री राम मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा एवं हनुमान मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की। अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। वहीं, पूजा- पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। मां काली पूजा समिति भखरुआं, मौलाबाग सूर्य मंदिर तालाब के पास, मौलाबाग टाउन हॉल परिसर, सिनेमा हॉल रोड, नवयुवक दुर्गा क्लब, चावल बाजार, पुराना संघत, पुराना शहर माली टोला शिव मंदिर,चावल बाजार समेत अन्य पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं दर्शन के लिये पहुंची।