डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती अलग-अलग स्थानों पर मनायी गयी। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। उनके स्मारक एवं तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। पटेल इंटर स्कूल प्रांगण में पटेल सेवा संघ द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। जदयू नेता चंद्र भूषण वर्मा ने कहा कि हम सभी को सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिये.मौके पर पर अधिवक्ता श्रीनिवास कुमार, जदयू नेता रघुवंश सिंह, संजय पटेल, गजाधर सिंह, दीन दयाल सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद, संजय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पटेल सेवा संघ द्वारा अध्यक्ष श्रीनिवास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पटेल जयंती के मनाने के बाद तरार पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया शशि भूषण सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अधिवक्ता प्रेमचंद सिंह,सुदामा सिंह, पवन कुमार रंजन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। एक सूत्र में किया पिरोने का काम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती संसा पंचायत के रघु बिगहा गांव में उनका स्मारक पर मनायी गयी. सकलदेव सिंह की अध्यक्षता एवं सरयू सिंह के संचालन में आयोजित इस समारोह में दाउदनगर दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद प्रतिनिधि शैलेश यादव एवं संसा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सरस्वती देवी के प्रतिनिधि विकास कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मौके पर पवन पटेल, अनिल सिंह, अजय सिंह, कमलेश पटेल, मनोज, शनीकांत, अंकित, मनीष, अंजनी ठाकुर, सतीश पटेल बिट्टू प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आयोजकों में शामिल दिलकेश्वर सिंह, विद्यानंद सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।