
औरंगाबाद। अंबा थाना की पुलिस द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अत्याचार मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 98/21 में जगदीशपुर निवासी लव सिंह एवं कपील सिंह के ख़िलाफ़ अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अत्याचार मामले में नामजद अभियुक्त बनाएं गए थे। जो कई माह से फरार चल रहे। इसी सिलसिले में सूचना के आलोक में छापेमारी की गई। जहां से दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए।