
औरंगाबाद। कासमा थाना की पुलिस द्वारा शराब कांण्ड के फरार एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि पूर्व में रफीगंज थाना क्षेत्र के ऑरवां गांव निवासी मो. सफराज के पास से 25 लीटर शराब बरामद किया गया था जबकि वह उस वक्त फरार गया था। इसके बाद उसके विरुद्ध थाना कांण्ड संख्या 127/21 में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही थी जिसमें सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे जेल भेज दिया गया।





