
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) उत्पाद वादों में जब्त वाहनों की नीलामी दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में बुधवार को की गयी। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया की उपस्थिति में अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन ने नीलामी की प्रक्रिया पूरी करायी। उनका सहयोग नगर पर्षद के सिटी मैनेजर मो. शफी अहमद ने किया। अपर एसडीओ ने बताया कि 10 वाहनों के लिये 44 आवेदन प्राप्त हुये थे, लेकिन चार वाहनों के लिये एक- एक आवेदन प्राप्त होने के कारण उन वाहनों की नीलामी स्थगित कर दी गयी। एक वाहन की अग्रिम राशि लिपकीय भूल के कारण कम अंकित हो गयी थी। इसके कारण उसकी नीलामी भी स्थगित कर दी गयी। शेष बचे छह वाहनों में से पांच की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गयी। शेष बचे वाहनों की नीलामी अनुमंडल स्तर पर दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में ही 22 जनवरी को होगी, जिसके लिये आवेदक 21 जनवरी तक अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर अपना एनआर कटवा सकते हैं और 22 जनवरी को नीलामी में बैठ सकते हैं। दाउदनगर सीओ विजय कुमार, बीडीओ योगेंद्र पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दूसरी और वाहनों की नीलामी को लेकर प्रखंड कार्यालय सभा कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ भी लगी दिखी। लोग नीलामी के बारे में जानना चाह रहे थे।