मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मामूली विवाद में चार लोगों की जान चली गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। दरअसल सड़क जाम की वजह से एक दुकान के आगे खड़ी कार को लेकर एक दुकानदार और कार सावर के बिच विवाद हो गई। इसी क्रम में जानकारी के अनुसार एक कार सवार ने पिस्तौल से दुकानदार पर गोली चला दी जिसमें दुकानदार के बगल में बैठे एक ग्रामीण को गोली लगने से इलाज़ के दौरान मौत हों गई। वहीं मामले में आक्रोशितों ने पांच लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिसमें तीन की मौत हों गई, जबकि दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मामला औरंगाबाद ज़िले के नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ की हैं। जहां दुकानदार और कार सवार के बीच तू तू मैं मैं के दौरान बड़ी घटना घटित हुईं। इस घटना में मृतक ग्रामीण की पहचान थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी रामाश्रय चौहान के रुप में हुईं हैं। वहीं कार सवार मृतकों में झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर निवासी मो. अरमान, मो अंजार एवं मो. मुजाहिर शामिल है। इसके अलावा जख्मियो में मो. वकील एवं अंजित शर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पांच युवक कार से हैदरनगर से रोहतास जिले के सासाराम स्थित शेरशाह शूरी का मकबरा घूमने जा रहे थे, इसी दौरान उस जगह एक दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर दुकानदार एवं कार सवार युवकों के बीच मामूली विवाद हो गई जिसमें एक कार सवार ने अपने पिस्टल से दुकानदार पर गोली चला दी। उक्त गोली दुकानदार के बगल में बैठे एक ग्रामीण को लग गई, जिसे आनन-फानन में इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हों गई। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवारों पर हमला कर दिया जिससे दो कार सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन जख्मियों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल नबीनगर भेजा गया, जहां से गंभीर स्थिति में तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन बीच रास्ते मे ही अरमान की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और यथा स्थिति का जायज़ा लिया। तत्पश्चात उन्होंने मामले की सूचना सदर एसडीओ मो. अमानुल्लाह खान को दी जिसके अलोक में पहुंचे सदर एसडीओ ने बताया कि मामले में अब तक चार की मौत हो चुकी हैं, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिसका आवश्यक इलाज अस्पताल में जारी है। उन्होने बताया कि घटना के हर बिंदु का एफएसएल की टीम और पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
पुत्री की हत्या के आरोप में पिता व सौतेली मां गिरफ्तार, भेजे गए जेलNovember 1, 2022
-
मारपीट मामले को फरार चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेलJanuary 24, 2023