क्राइम

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पकड़े गये तीन

औरंगाबाद। प्रेम प्रसंग में युवक के तीन हत्यारोपीयों को पुलिस ने धर दबोचा है। इस घटना में अब तक के खुलासा में प्रेमिका के दो प्रेमी एवं एक अन्य ने युवक की हत्या कर वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी देते हुये एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व में बड़ेम ओ०पी० पुलिस को सूचना मिली की रहरा गांव के पश्चिम बधार के एक कुआं में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। यह मामला 30 नवंबर 2021 का हैं। इस दौरान रात्री होने तथा संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण थानाध्यक्ष के द्वारा चौकिदार को निगरानी में तैनात किया गया था। इसके बाद दूसरे दिन कुआं से शव को निकालकर शिनाख्त की गयी जिसमें मृतक की पहचान माली थाना अंतर्गत माली गांव निवासी लखन चौधरी के पुत्र चंदन कुमार उर्फ खबरू के रूप में की गयी जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी थी। इसके बाद संबंध में थाना कांड संख्या 307/21 में मामला दर्ज किया गया था। वहीं इसके बाद अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना आसूचना संकलन, वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनिकी विशलेषण से पता चला की अप्राथमिकी अभियुक्त दो माली थाना अंतर्गत माली गांव के है जिसमें माली थानाध्यक्ष पवन कुमार की सहायता से रूपन बिगहा निवासी ललन पासवान के पुत्र विपिन कुमार एवं बागाही गांव निवासी बिजली पासवान के पुत्र बंदन पासवान गिरफ्तार किया गया। वहीं इस मामले में तीसरा अप्राथमिकी अभियुक्त रोहतास जिले के नौहट्टा थाना अंतर्गत उली गांव निवासी अवधेश पासी के पुत्र भुपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि इस कांड में मृतक का मोबाईल भी अभियुक्त के पास से बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वारदात में संलिप्तता स्वीकार किया है। कहा कि इस घटना में माली थाना अंतर्गत रघु बिगहा गांव निवासी बाल किशोर पासवान के पुत्री पूजा देवी के बीच मृतक, चंदन पासवान एवं भुपेश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग का मामला तहकीकात में सामने आया है जिसमें चंदन पासवान व भुपेश कुमार नहीं चाहते थे की पुजा देवी के साथ मृतक का प्रेम प्रसंग रहे। इसी क्रम में 24 नवंबर 2021 को सुनियोजित तरीके से इन तीनों ने मृतक की हत्या कर कुआं में फेंक दिया था। इसके बाद मृतक को कुआं में होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मिली थी। कहा कि इस छापामारी दल में बड़ेम ओ०पी० थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, एन.टी.पी.सी. खैरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, माली थानाध्यक्ष पवन कुमार, सिपाही मनोज कुमार पाण्डेय, हसमत अंसारी, संतोष कुमार एवं निरंजन कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer