
औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के गेट स्कूल के मैदान में टेट शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा ने किया। चर्चा के क्रम में शिक्षकों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि, वेतन में लेटलतीफी पर चर्चा की गई। इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि 15% वेतन वृद्धि से संबंधित वेतन निर्धारण की गलती में सुधार अति शीघ्र किया जाए। साथ ही साथ अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी वेतन निर्धारण में 15 प्रतिशत को जोड़ा जाए। जिले के शिक्षकों के लिए पैसा रहने के बावजूद भी जिला कार्यालय से वेतन भुगतान में देरी होने पर क्षोभ व्यक्त किया। आज के बैठक में रामबाबू, उदय शंकर चौबे, रोहित कुमार गुप्ता, आनंद कुमार, सत्येंद्र कुमार, नरेंद्र प्रसाद, जयप्रकाश कुमार, मानसून कुमार, रंजय कुमार, जयश्री सिंह, अजीताभ कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।







