
औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशन में औरंगाबाद ज़िले में नशाखोरों के विरुद्ध चलाएं जा रहे धरपकड़ अभियान में 31.230 ग्राम हिरोइन, दो बाइक एवं पांच मोबाइल फोन के साथ पांच नाबालिग सक्रिय धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया हैं।
एसपी ने कहा कि पांच लोग 31.230 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार किये गये है जो देखने से नाबालिग प्रतित होते हैं। ये सभी नगर थाना अंतर्गत विभिन्न जगहों के रहने वाले है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर बारुण थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में केशव मोड़ के समीप वाहन जांच की जा रही थी जिसमें ये सभी पकड़े गए।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार धंधेबाजो से पूछ ताछ में बताया कि यह हीरोईन सासाराम से लाकर औरंगाबाद शहर एवं आस-पास के इलाकों में पुड़िया बनाकर बेचते हैं, जो काफी समय से धंधे में सक्रिय हैं। उन्होंने लोगों से नशाखोरी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में आगे आकर नशें से जुड़े तस्करों से संबंधित जानकारी सांझा करने की अपील की हैं ताकि इस बुराई को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके।














