औरंगाबाद। जम्होर थाना परिसर में शनिवार को जमीन विवाद संबंधी मामलों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। वहीं जमीन से संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर अतिशीघ्र निपटाने के लिए बिहार सरकार के आदेश पर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाई जा रही है। ताकि जमीन विवाद को निपटाया जा सके एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निष्पादन भी किया जा सके।थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि खुदवा क्षेत्र में बढ़ते जमीन-विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य भूमि संबंधित विवादों का जड़ से खत्म करना है और केस मुकदमा तथा पैरवी के दौरान होने वाले आर्थिक नुकसान से लोगों को बचाना है। इसी सिलसिले में शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।