– डी के यादव
कोंच। गया जिला के निर्वाचित जिला परिसद सदस्यों के शपथ ग्रहण समेत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 30 दिसम्बर का तिथि निर्धारित किया गया है जिसका आमंत्रण कोंच से नव निर्वाचित जिला परिसद सदस्या शरीफा कुमारी (कोंच उतरी – 1) तथा रेणु कुमारी (कोंच दक्षिणी – 2) को भी प्राप्त हुआ है। विदित हो कि अध्यक्ष का पद अति पिछड़ा वर्ग तथा उपाध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित है। जिला परिषद सदस्य के शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके लिए नव निर्वाचित जिला परिसद प्रतिनिधियों को सुबह के 11 बजे तक गया समाहरणालय के सभा कक्ष में आमंत्रित किया गया है जिसमें जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। संवाद सूत्र के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए नैना कुमारी (मोहड़ा) , अर्चना कुमारी (डुमरिया) तथा नाजिया हसन (गुरुआ) का नाम सामने आ रहा है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए शीतल यादव , श्वेता यादव, सुरेश यादव, राजेन्द्र यादव की बहू तथा कामेश्वर प्रसाद सिंह आदि का नाम सामने आ रहा है।