औरंगाबाद। कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा बुधवार को एक फरार वारंटी जबकि दूसरा पत्नी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर दारूबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में थानकाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह के खिलाफ़ न्यायालय की ओर से पूर्व में वारंट निर्गत किया गया था। तब से अभियुक्त फरार चल रहा था। इसी सिलसिले में वह गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, अन्य मामले में दधपा गांव निवासी अनिता देवी ने अपने पति प्रदीप चंद्रवंशी के खिलाफ दारू पीकर आये दिन मार-पीट व हंगामा करने के मामले में लिखीत आवेदन दी है। आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन में गयी पुलिस ने युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौतMarch 1, 2022
-
शिक्षका की मौत पर शोक की लहरJanuary 21, 2022
-
शराब के ठिकानों पर औरंगाबाद पुलिस का छापा, आठ गिरफ्तारJanuary 25, 2022