
– महताब अंसारी
कोंच(गया) सीआरसी गौरी बिगहा अंतर्गत उच्च विद्यालय गौरी बिगहा में पदस्थापित राम विलास सिंह (खेल शिक्षक) को मंगलवार के दिन सीआरसी अंतर्गत सभी शिक्षकों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। जानकारी देते हुए शिक्षक मनोज मंजिल ने बताया कि श्री सिंह की बहाली नियोजन नियमावली के अंतर्गत 2010 में हुई थी। विदाई समारोह की अध्यक्षता शिक्षिका रंजू देवी ने की। उक्त मौके पर मनोज कुमार ,उमेश कुमार,रवि रजक, रंटू शर्मा, धीरेंद्र कुमार, विंदू कुमारी ,उमेश चंद्र, योगेंद्र कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।














