विविध

छठ व्रतियों के बीच हिन्दू जागरण मंच द्वारा बाटे गये पूजा सामग्रीयां

औरंगाबाद। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में घाटों पर हिन्दू जागरण मंच औरंगाबाद के बैनर तले छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्रियों का वितरण किया गया जिसमे मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जिला मंत्री राजीव सिंह ने बताया कि आस्था के महान पर्व छठ पूजा के अवसर पर हमारी संस्था की ओर से पहली बार शहर के आदरी नदी घाट पर छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्रीयां, चाय पानी, शुद्ध देसी घी के हलवा, मास्क आदी का निशुल्क वितरण किया। कहा कि इस वर्ष जो भी कमी रह गयी होगी। उसे सुधार कर अगले वर्ष बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं जिला मीडिया प्रभारी व इस कार्यक्रम के संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का हिन्दू धर्म में एक अलग महत्व है। यह एक मात्र एक ऐसा पर्व है, जिसमें न केवल उगते हुए सूर्य की पूजा की जाती हैं, बल्कि डूबते हुए सूर्य को भी पूजा जाता है। इस पर्व के दौरान हिन्दू धर्मावलंबी भगवान सूर्य देव की आराधना करते है। कहा कि उनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जिस प्रकार से सूर्य देव सभी मनुष्य पर अपना प्रकाश बिखेरते है, ठीक उसी तरह हम सभी को बिना किसी भेदभाव के सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। इस कार्यक्रम में शामिल जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल, जिला विधि प्रमुख अंजनी सिंह, कुश सिंह, राजेश, सुभम गुप्ता, मनीष , दीपक अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

3 Comments

  1. Pingback: vig rx
  2. Pingback: bonanza178

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer