
औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में अमृत महोत्सव के विविध कार्यक्रमों के तहत प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर के निर्देश पर जिले के लगभग सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर प्राधिकार के पदाधिकारियो, पैनल अधिवक्ताओ के नेतृत्व में अर्ध विधिक स्वयं सेवकों ने अपना शिविर लगा कर छठ घाट पर आए व्यक्तियों को न सिर्फ विधिक रूप से जागरूक किया बल्कि छठ व्रतियों और आये आगन्तुकों को वहां कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया। अर्ध विधिक स्वयं सेवको ने छठ घाट एवं रास्ते की साफ सफाई से लेकर घाट पर छठ व्रतियों और आगन्तुको के सुविधाओं को उपलब्ध कराने में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किये। देव में जहां 4 टीम लगाया गया, वहीं औरंगाबाद, दोमुहान, ओबरा, जम्होर, दाउदनगर, मदनपुर, राफीगंज, जमालपुर, बारूण, नवीनगर, कपसिया, देवहरा इत्यादि लगभग 15 घाटों पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।