डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में प्रखंड कार्यालय परिसर से एक मुखिया प्रत्याशी के स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया है। एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह द्वारा यह कार्रवाई की गयी। एसडीओ ने बताया कि एक मुखिया प्रत्याशी के वाहन को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़ा पाया गया है। बिना अनुमति के गाड़ी पर प्रचार का पोस्टर, मुखिया का बोर्ड और पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगा कर घूमा जा रहा था। स्कॉर्पियो वाहन को जब्त करते हुये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।