डी. के यादव
गया। कोंच प्रखंड क्षेत्र के काबर पंचायत अंतर्गत ग्राम कंचनपुर निवासी 48 वर्षीया कांति देवी की मौत छत्त की सीढ़ी से गिरकर हो गई। जानकारी के अनुसार महेश यादव की पत्नी कांति देवी कंचनपुर आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका पद पर कार्यरत थी और साथ ही साथ कोंच प्रखंड के सहायिका संघ के प्रखंड अध्यक्ष भी थी। कांति देवी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने की तैयारी सोमवार को कर रही थी तभी सीढ़ी से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया और वे नीचे जमीन पर गिर गई जिससे उनके सर में काफी चोट आ गई। आनन -फानन में इलाज के लिए गुरारू ले जाया गया। जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चार पुत्र हैं। इनकी दाह -संस्कार अपने पैतृक गांव कंचनपुर में ही किया गया। वहीं, कांति देवी की मौत पर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सह आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के नेता जयनंदन शर्मा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जयनंदन शर्मा ने सरकार से कहा कि मृत्तक के आश्रित को 5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाय। मौके पर जिला परिषद सदस्य गुरारू बालेश्वर यादव, मोहन यादव , वीरेन्द्र कुमार , मुन्ना कुमार सहित सैकड़ों लोग पहुंचे।